समस्तीपुर : रेलवे बोर्ड ने देशभर के कई रेल अधिकारियों का तबादला कर दिया है. समस्तीपुर मंडल रेल के नए डीआरएम अशोक माहेश्वरी बने हैं. सेंट्रल रेलवे में कार्यरत अशोक माहेश्वरी से भी समस्तीपुर मंडल में आरके जैन द्वारा किये गए कार्यों को आगे बढ़ाने की उम्मीद होगी.
वर्तमान मंडल रेल प्रबंधक आर के जैन ने मिथिला पेंटिंग को घर से निकलकर देश और दुनिया भर में नई पहचान दिलाई. श्री जैन के आने के बाद बहुत कुछ बदला, रेल का चौमुखी विकास हुआ. कई रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदल गयी. नई रेल लाइन का उद्धघाटन भी इनके कार्यकाल में हुआ. इन्हें बेस्ट डीआरएम का अवार्ड भी मिल चुका है. रेल यात्रियों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले नए डीआरएम भी राजस्थान के ही है, उनसे भी रेल के विकास की उम्मीद रहेगी.