मुख्य आरोपी को संबंधियों ने भीड़ से छुड़ाकर भगाया
Advertisement
बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, तीन धराये
मुख्य आरोपी को संबंधियों ने भीड़ से छुड़ाकर भगाया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ कर भेजा जेल समस्तीपुर : शहर के एक मोहल्ला में बुधवार की शाम 11 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. बच्ची के द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे […]
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ कर भेजा जेल
समस्तीपुर : शहर के एक मोहल्ला में बुधवार की शाम 11 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. बच्ची के द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरोपी को घटनास्थल पर पकड़ लिया. लेकिन मौके पर पहुंचे आरोपित युवक के संबंधियों ने उस युवक को भीड़ से निकाल कर भगा दिया.
बाद में पीड़ित बच्ची के मामा ने घटना की लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज करायी. जिसमें मुख्य आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना निवासी पुष्पराज कुमार ठाकुर समेत उसको भीड़ से छुड़ाने एवं गाली गलौज करने वाले तीन संबंधियों क्रमशः अर्चना कुमारी, गुलाब ठाकुर एवं बिट्टू ठाकुर को आरोपित किया.
साथ ही घटना स्थल से मुख्य आरोपी को छुड़ाने से आक्रोशित भीड़ ने अन्य आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी कर दिया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. घटना को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पीड़ित लड़की के मामा ने कहा है कि बुधवार की शाम उसकी भगिनी अमीरगंज वार्ड संख्या चार में स्थित एक दुकान पर सामान लेने गयी थी.
दुकान से लौटने के क्रम में अर्चना का भतीजा पुष्प राज ने उसकी भगनी को जबरदस्ती एक रूम में खींच कर ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर लोग जुट गए और आरोपी को पकड़ लिया. लोग आरोपी को पुलिस के हवाले करने का प्रयास कर ही रहे थे इसी बीच अर्चना अपने संबंधी गुलाब ठाकुर और बिट्टू ठाकुर को बुला ली और मुख्य आरोपित को छुड़ा लिया. इधर, नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement