समस्तीपुर : बेझाडीह के मनीष हत्याकांड में मुफस्सिल पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है़ पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान मो.नसीम एवं मो़ अब्बास के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. बुधवार की देर शाम दारोगा संजय कुमार ने गुप्त सूचना पर उन्हें बेझाडीह से गिरफ्तार किया है़ इससे पूर्व भी इस घटना में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हें. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह गांव में 27 अक्टूबर की रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी थी़ वैसे तो इस घटना में दोनों पक्ष के युवक जख्मी हो गये थे.
लेकिन ग्राम कचहरी के सचिव कामेश राय का 19 वर्षीय पुत्र मनीष गंभीर रूप से जख्मी हो गया था़ मनीष की 28 अक्टूबर की शाम डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा था. बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण हाथ में बांस बल्ला लिये सड़क पर उतर गये थे़ गांव में सड़क जामकर आरोपितों के घर पर हमला बोल दिया था. इस घटना से गांव में कई दिनों तक तनाव की स्थिति बनी हुई थी़ लोगों को शांत करने में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था़ कई दिनों तक गांव पुलिस छावनी बनी हुई थी.