13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर स्टेशन पर खुलेंगे अतिरिक्त टिकट काउंटर

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हो रही है पहल समस्या पर सुपरवाइजर खुद संभालेंगे कमान समस्तीपुर : होली को लेकर यात्री भीड़ को नियंत्रित करने के लिये अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला जायेगा. समस्तीपुर रेल मंडल ने इस बाबत स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य अधिकारियों को पत्र भेजते हुए हर हाल में पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराने […]

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हो रही है पहल

समस्या पर सुपरवाइजर खुद संभालेंगे कमान
समस्तीपुर : होली को लेकर यात्री भीड़ को नियंत्रित करने के लिये अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला जायेगा. समस्तीपुर रेल मंडल ने इस बाबत स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य अधिकारियों को पत्र भेजते हुए हर हाल में पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराने का आदेश दिया है. मंडल के सभी स्टेशनों पर बेहतर व्यवस्था करने को कहा है.
अगर समस्या हो तो टिकट काउंटरों की जवाबदेही सीधे सुपरवाइजर को संभालने का निर्देश भी दिया गया है. वहीं होली को लेकर रेल मंडल ने विगत साल की तरह ही अधिक संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. इस बाबत रेलवे को मंडल ने विगत साल की संख्या को भेजते हुये और अधिक ट्रेन की मांग की गयी है.
इधर, यात्रियों की भीड़ पर नजर रखने के आदेश भी दिया गया है. अगर अधिक संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचते हैं तो इसकी त्वरित जानकारी देने व स्पेशल ट्रेन चलाने के लिये अनुशंसा करने का भी आदेश दिया गया है. स्टेशनों पर उमड़ने वाले यात्रियों के भीड़ पर भी नजर रखने को कहा गया है. खासकर सहरसा जैसे स्टेशनों पर जहां से काफी संख्या में आवागमन होता है वहां पर विशेष निगाहबानी करने का आदेश भी दिया गया है.
इसके अलावा अवैध वेंडरिंग, साफ सफाई व्यवस्था के इंतजाम को बेहतर रखने की बात कही गयी है. इस बावत समस्तीपुर रेल मंडल के एसीएम कोचिंग मो. फैजान अनवर ने कहा कि सीनियर डीसीएम के आदेश के अनुसार टिकट काउंटर पर बेहतर इंतजाम मुहैया कराने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या की संबंधित त्वरित जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें