विभूतिपुर : स्थानीय पुलिस ने समर्था गांव में छापेमारी कर लूटी गयी ऑटो को बरामद कर गृह स्वामी को गिरफ्तार की है. पुलिस पूछताछ कर रही है. एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना जाहिर की गयी है. छापेमारी का नेतृत्व एसआई योगेंद्र सिंह कर रहे थे.
कनैला जवाहरपुर निवासी राजीव राज अपनी ऑटो से गन्तव्य को जा रहे थे. इसी बीच लोहागीर के निकट सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा चालक से ऑटो लूट ली. राजीव ने इसकी सूचना अपने घरवालों को दी. पीड़ित के परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि लूटी गयी ऑटो समर्था में छुपा कर रखी गयी है. पीड़ित ने इसकी सूचना विभूतिपुर पुलिस को दी.
पुलिस ने छापेमारी की तो नथुनी के दरवाजे पर से ऑटो बरामद हुई. गिरफ्तार व्यक्ति की मानें तो उसका एक संबंधी विरनामा का है जो ऑटो को लाकर उसके घर छुपा रखा था.