11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी

समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर गरमायी सियासी लौ समस्तीपुर तक पहुंच चुकी है. विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से इस मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. इसके बीच मंगलवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के मनोरमा लेन में दस्तक के बाद यह चर्चा जोर पकड़ लिया है. दोपहर करीब दो […]

समस्तीपुर : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर गरमायी सियासी लौ समस्तीपुर तक पहुंच चुकी है. विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से इस मुद्दे को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है. इसके बीच मंगलवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के मनोरमा लेन में दस्तक के बाद यह चर्चा जोर पकड़ लिया है.

दोपहर करीब दो बजे डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, एडीएम सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी मोना झा और सदर एसडीओ एके मंडल शहर के आजाद चौक स्थित मनोरमा लेन पहुंचे. निदेशालय के आदेश पर आदर्श महिला शिल्प कला केंद्र के माध्यम से संचालित सहारा के वृद्धाश्रम को खंगाला. सामानों को जब्त करने के बाद कर्मियों को निदेशालय से एनजीओ का अनुबंध रद्द होने की जानकारी दी. इस क्रम में एडीएम मोना झा ने आश्रम के केयर टेकर से पूछताछ की. यहां रह रहे वृद्धों को बुलाकर उनका हाल जाना. इसके बाद उन्हें पटना भेजे जाने की जानकारी देते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
जनवरी 18 से संचालित था आश्रम: आश्रम के केयर टेकर दीपक कुमार ने बताया कि संस्था के सचिव रामाशंकर सिंह हैं. यहां कुक के रूप में पूजा कुमारी तैनात है. फिलहाल सचिव नहीं हैं. केयर टेकर के मुताबिक इसी वर्ष जनवरी 2018 में समस्तीपुर में वृद्धाश्रम का संचालन शुरू हुआ. इसके बाद वह यहां केयरटेकर के रूप में काम करता है. कर्मियों ने कहा कि उन्हें नियमित रूप से मानदेय मिल रहा है. मानक के अनुरूप वृद्धों की देखभाल की जा रही है.
तीन वृद्ध मिले आश्रम में : एडीएम मोना झा ने मौके पर बताया कि पिछली बार जांच के दौरान पांच वृद्ध के होने की जानकारी दी गयी. परंतु अभी तीन वृद्ध ही मौजूद मिले हैं. बाकी की खोजबीन करायी जायेगी. आश्रम में मौजूद वृद्धों में शामिल मानसी छपरा मोतिहारी के कबीर राय, मुजफ्फरपुर बोचहां के विनोद चौधरी और बालूघाट मुजफ्फरपुर की धामनी देवी ने बताया कि वह बीते छह महीने से इस आश्रम में रहती आ रही है. अब उन्हें प्रशासन पटना भेज रहा है.
मौन जुलूस निकाल कर पुतले को फांसी पर लटकाया
इधर, मुजफ्फरपुर कांड को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. मंगलवार को लोगों ने नागमणि की अगुवाई में मौन जुलूस निकाला. नगर भवन से निकला जुलूस ओवरब्रिज के निकट पहुंच कर ब्रजेश ठाकुर के पुतले को फांसी पर लटाकर रोष का इजहार किया. समाज कल्याण मंत्री से इस्तीफा भी मांगा. मौके पर बबलू कुमार यादव, अभिषेक कर्ण, सुधीर यादव, अनिल सरकार, बिट्टू यादव, अजय कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार आदि थे.
ब्रजेश ठाकुर की मां के नाम पर है मनोरमा भवन
यह वृद्धाश्रम समस्तीपुर में जिस मकान में संचालित हो रहा था वह मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह यौन शोषण कांड में आरोपित ब्रजेश ठाकुर की मां मनोरमा देवी के नाम पर है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मुजफ्फरपुर की घटना सामने आने के बाद से ही इस बात की आशंका जतायी जा रही थी कि मनोरमा भवन में संचालित आश्रम पर भी प्रशासनिक दस्तक दी जायेगी. स्थानीय लोग प्रशासनिक दबिश को उसी से जोड़ कर देख रहे हैं. जबकि प्रशासन इसे पूर्व में हुई जांच के दौरान पायी गयी गड़बड़ी के कारण निदेशालय से रद्द किये गये अनुबंध को कारण बता रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें