समस्तीपुरः कचहरी परिसर स्थित जिला बाल कल्याण समिति में गुरुवार को पेशी के लिए लाया गया एक किशोर फरार हो गया. इस मामले में मुजफ्फरपुर जिला के सिकंदरपुर बालगृह की काउंसेलर कुमारी अर्चना ने नगर थाना में आवेदन दिया है. फरार किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया जाता है कि सिकंदरपुर बालगृह से तीन किशोरों को समस्तीपुर जिला बाल कल्याण समिति में पेशी के लिए लाया गया.
इनमें शहर के बंगाली टोला के नरेश कुमार, खाटूश्याम मंदिर के गौतम कुमार, मथुरापुर के सूरज कुमार व कल्याणपुर के अविनाश कुमार को समस्तीपुर लाया गया. वाहन को जब जिला बाल कल्याण समिति के समीप लाया गया, तो उस समय काफी भीड़ भाड़ थी. इसी दौरान कल्याणपुर का अविनाश कुमार ने भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. इन बच्चों को 13 मई को मुजफ्फरपुर रेलवे पुलिस ने स्टेशन से मुक्त कराया था. इसी सिलसिले में बच्चों को समस्तीपुर बाल कल्याण समिति में पेशी के लिए उलाया गया था.