उजियारपुर : एनएच 28 स्थित मुसरीघरारी-दलसिंहसराय पथ के आजाद चौक के समीप रविवार की सुबह करीब आठ बजे दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-28 को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे.
जाम करीब दो घंटे तक रहा. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद दोबारा यातायात बहाल हो सका. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के भूइंधारा गांव निवासी अशोक साह अपनी पत्नी व गांव की एक अन्य महिला स्व. राजवीर महतो की पत्नी पूनम देवी (35) के साथ बाइक से बसढ़िया किसी भगत के यहां जा रहे थे.
इसी क्रम में आजाद चौक के समीप पहुंचते ही बाइक का संतुलन बिगड़ गया. इससे बाइक के पीछे बैठी पूनम देवी सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.