17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरीग्राम में युवक को मारी गोली, रेफर

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के कर्पूरीग्राम में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. इस घटना में पास ही बैठा दूसरा युवक घायल हो गया. गंभीर अवस्था में युवकों को इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में दाखिल कराया गया. जहां डाक्टरों ने आरंभिक उपचार के बाद गोली से घायल […]

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के कर्पूरीग्राम में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. इस घटना में पास ही बैठा दूसरा युवक घायल हो गया. गंभीर अवस्था में युवकों को इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में दाखिल कराया गया. जहां डाक्टरों ने आरंभिक उपचार के बाद गोली से घायल सन्नी कुमार को पटना रेफर कर दिया है. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कर्पूरीग्राम निवासी चौधरी अजय शंकर सिंह के पुत्र सन्नी कुमार (30) अपने इलैक्ट्रानिक्स की दुकान पर बैठा था. उसके पास ही उसका मित्र मिथुन बैठ कर बातचीत में लगा था. इसी बीच रात करीब 10.30 बजे बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान पर आ धमके. साथ ही सन्नी को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दो गोली सन्नी के कंधे और पंजरे में जा धंसी. जिससे वह दुकान में लुढक गया. वहीं गोली के झटके से टूटे कांच से उसका मित्र घायल हो गया.
इस बीच गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग चौकन्ने हुए. तब तक मौके का फायदा उठा कर अपराधी वापस बाइक पर सवार होकर ताजपुर की ओर भाग निकले. इसके बाद परिजनों ने घायल युवकों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में दाखिल कराया. जहां से सन्नी को पटना रेफर कर दिया गया है. इधर, सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति का बताना है कि घटना घायल के पुराने मित्र ने ही दी है. कारण किसी बात को लेकर चली आ रही रंजिश प्रतीत हो रही है.
सन्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज : घटना को लेकर देर रात पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर सन्नी का बयान दर्ज किया. इसमें उसने एक ज्ञात और दो अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया है. नामजद अभियुक्त में नीरपुर गांव निवासी विवेकानंद उर्फ बादल है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार उसके घर और अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है. हालांकि अब तक सफलता नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें