दलसिंहसराय : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसपुर में इन दिनों असामाजिक तत्वों के उत्पात मचाये जाने से स्कूल प्रशासन परेशान बना है़ पहले पानी मोअर की चोरी, फिर स्कूल परिसर में शराब पीकर खाली बोतलों को परिसर में इधर-उधर फेंक देना और बंद स्कूल के कमरों के तालों पर मैला का लेप लगा देने से स्कूल प्रशासन का विद्यालय में पठन-पाठन करा पाने में दो दिनों से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है़ दो दिनों से विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन ठप सा पड़ गया है.
शिक्षक-शिक्षिकाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसको लेकर स्कूल एचएम कल्पना झा ने जहां नौ मई को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर चहारदीवारी के अभाव में विद्यालय बंद होने पर विद्यालय में असामाजिक तत्वों की ओर से नशापान कर बोतलों को इधर-उधर फेंकने व विद्यालय उपस्करों को क्षति पहुंचाने ओर विद्यालय में भवन निर्माण को लेकर निकट भविष्य में निर्माण सामग्री को क्षति पहुंचाने या चोरी होने की संभावना होने को लेकर पुलिस से इसको लेकर कार्रवाई की मांग की, तो पूर्व में बीते वर्ष 2016 में विद्यालय परिसर से पानी मोटर चोरी होने की बात कही है़ एचएम ने 10 मई को बीइओ को इसको लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से हस्ताक्षरित आवेदन देकर विद्यालय की स्थिति को देखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को किसी अन्य विद्यालय में सामांजन कर देने की मांग भी की है, ताकि वे सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सके़ बीइओ को दिये आवेदन में भी कहा है
कि बीते दो दिनों से लगातार असामाजिक तत्वों की ओर से विद्यालय कार्यालय व अन्य कमरों के दरवाजों पर लगे तालों पर मैला का लेप लगाया जा रहा है और विद्यालय शौचालय को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है़ इससे 9 व 10 मई को विद्यालय में पठन-पाठन कार्य बाधित रहा है़ विद्यालय की व्यवस्था अस्त-व्यस्त होने से विद्यालय में रह कर पठन-पाठन व अन्य कार्य कर पाने को असंभव बताया गया है़ दूसरी तरफ मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ असामाजिक लोगों व बच्चों को तत्काल थाने लाकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने पूछे जाने पर कहा कि मामले को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई व छानबीन में जुटी है.