Advertisement
शहर में बनेंगे तीन इको पार्क
समस्तीपुर : शहर के लोग बहुत जल्द इको पार्क में बैठेंगे व बच्चे इसका लुत्फ उठा सकेंगे. नगर परिषद शहर में इको पार्क बना रही है. शहरवासियों को नप यह सौगात शहर की विभिन्न तीन जगहों पर देने जा रही है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी भी की जा चुकी है. दो अलग-अलग एनजीओ को […]
समस्तीपुर : शहर के लोग बहुत जल्द इको पार्क में बैठेंगे व बच्चे इसका लुत्फ उठा सकेंगे. नगर परिषद शहर में इको पार्क बना रही है. शहरवासियों को नप यह सौगात शहर की विभिन्न तीन जगहों पर देने जा रही है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी भी की जा चुकी है. दो अलग-अलग एनजीओ को इसकी जिम्मेवारी नप प्रशासन ने दी है.
नप अध्यक्ष ने बताया कि शहर के मगरदही घाट पार्क की जिम्मेवारी दो हजार रुपये प्रति माह पर नप ने हंस ज्योति संस्थान को दी है. यहां इको पार्क 4933 वर्गफीट में बनेगा. पार्क के चहारदीवारी से सटे बाहर पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी. नप ने पार्किंग व इको पार्क में प्रवेश के लिए अलग-अलग पांच रुपये शुल्क भी तय कर दी है. साथ ही स्थानीय लोगों को इको फ्रैंडली अपनाने के लिए जागरूकता देते संदेश भी लिखे जायेंगे. यह पार्क पूरी तरह इको फ्रैंडली होगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा सके. इधर, शहर के अराधना घर चर्च व एससी/एसटी थाना के सामने बने पार्क व मगरदही घाट स्थित शहीद पार्क को इको पार्क बनाने की जिम्मेवारी क्रमश: पांच-पांच हजार व दो हजार रुपये प्रति माह पर नप ने प्रगति आदर्श सेवा केंद्र को दी है. इसके लिए नप ने क्रमश: 10 व 5 रुपये शुल्क भी निर्धारित की है. बताते चलें कि अराधना घर चर्च व एससी/एसटी थाना के सामने बने पार्क क्रमश: 16117,16011 वर्गफीट में है,जो दो भागों में बंटे हुए है. मगरदही घाट स्थित शहीद पार्क 6695 वर्गफीट में है. अभी तक शहर में स्थानीय लोगों के लिए इस तरह के एक सार्वजनिक स्थल की कमी थी, लेकिन इस पार्क के बनने से शहर में बैठने और घूमने के लिए एक सार्वजनिक स्थल बन जायेगा. वहीं नप की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी.
बच्चों के मनोरंजन की होगी पूरी व्यवस्था
इको पार्क में इन आकर्षक कलाकृतियों के अलावा बच्चों के खेलने के लिए भी कई साधन उपलब्ध होगा. बच्चों के पार्क में तरह-तरह के झूलों के साथ ही यहां हवा के गुब्बारे के अंदर बैठ कर पेड़ व फूलों का आनंद भी लेंगे. पार्क के तीन हिस्सों में मनोरंजन, भरपूर हरियाली और बच्चों के झूलों के साथ-साथ ओपन स्पेस लोगों के लिए विकसित करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement