19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने के मंदिर में एक दूसरे के हुए प्रेमी युगत

दलसिंहसराय : आखिरकार तीन साल से एक-दूसरे के प्रेम में प्रेमी युगल ने काफी ना नुकर के बाद घरवालों के सहमति के बाद एक-दूसरे के साथ जीवन भर दांपत्य जीवन में बंधने की बात कबूल करते हुए थाना परिसर के मंदिर के पास ही एक दूसरे के गले में वरमाला की रस्म पूरी की. 24 […]

दलसिंहसराय : आखिरकार तीन साल से एक-दूसरे के प्रेम में प्रेमी युगल ने काफी ना नुकर के बाद घरवालों के सहमति के बाद एक-दूसरे के साथ जीवन भर दांपत्य जीवन में बंधने की बात कबूल करते हुए थाना परिसर के मंदिर के पास ही एक दूसरे के गले में वरमाला की रस्म पूरी की. 24 घंटे तक चले हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रेमी जितवारपुर निजामत के सुनील कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार ने दलसिंहसराय के रघुवरपुर चकहबीब के रामपुकार राय की पुत्री रेणु को अपनी पत्नी के रूप में लोगों व पुलिस के समक्ष स्वीकार किया़ रस्मों को अदा करने के लिये विद्यापतिधाम मंदिर की ओर कूच कर गये़

गौरतलब हो कि थाना रोड के कंप्यूटर दुकान में नौकरी करने वाले आशुतोष की करीब तीन वर्ष पहले रेणु के साथ आंखें चार हुई और दोनों शादी करने की बात कह कर अपने प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाते रहे और जब शादी की बात सामने आये, तो फिर ना नुकर करने के बाद लड़की ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच कर थानाध्यक्ष नरेश पासवान के समक्ष मदद की गुहार लगायी़ इसको लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आशुतोष को पकड़कर थाने ले आयी,

जहां लड़की उसी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी़ वहीं दोनों के घरवालों के थाने पर पहुंचने के बाद आपसी समझौते के बाद प्रेमी युगल ने एकरारनामा सह बंध पत्र जमा करते हुए अपनी शादी करने की बात कबूल की़ वहीं लोगों ने थाना परिसर में ही एक दूसरे के वरमाला की रस्म पूरी करायी़ चकबहाउद्दीन मुखिया अदीब कौकब फरीदी समेत लड़के व लड़की के घरवालों समेत अन्य लोग जमे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें