समस्तीपुरः उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र में मतगणना संपन्न होने के बाद संध्या पांच बजे ही इवीएम पहुंचने लगे. समस्तीपुर कार्यालय समस्तीपुर में बनाये गये मतगणना केन्द्र में सबसे पहले पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों से इवीएम लेकर गश्तीदल दंडाधिकारी के नेतृत्व में पीठासीन पदाधिकारी एवं इवीएम लेकर पहुंचने लगे.पातेपुर विधान सभा क्षेत्र में 4 बजे तक ही मतदान निर्धारित था.
जबकि अन्य विधान सभा क्षेत्रों में यह संध्या छह बजे तक निर्धारित किया गया. बताया जाता है कि इवीएम जमा करने की प्रक्रिया देर रात चलती रहेगी. समस्तीपुर कॉलेज को ही समस्तीपुर सुरक्षित एवं उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र का वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र बनाया गया है. मतदान कराकर इवीएम जमा करने के लिए पहुंचे कर्मियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर कॉलेज परिसर में टेंट के साथ साथ रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. पिछले 30 अप्रैल को समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कर्मियों को इवीएम जमा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस बार परेशानी नहीं हो इसकी व्यवस्था पहले से ही जिला प्रशासन के द्वारा की गयी है.