समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल में पिछले कुछ महीनों से बढ़ गयी चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित ने टास्क फोर्स का गठन किया है. इसमें आरपीएफ के दो सबइंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित कई जवानों को शामिल किया गया है, जो रेलवे परिक्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगायेंगे.
साथ ही पिछले दिनों हुई चोरी के मामलों का खुलासा व गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे. खासकर मंडल के सहरसा, मधेपुरा, मानसी आदि रेलखंडों पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य के दौरान लगातार बिजली वायर की चोरी होने की सूचना पर आरपीएफ कमांडेंट ने यह कदम उठाया है़ रेलवे सूत्रों के अनुसार, क्योंकि रेलवे इस कार्य को एजेंसी के माध्यम से करवा रही है इस वजह से उसे कुछ खास नुकसान तो नहीं है, लेकिन घटना रेलवे के परिक्षेत्र में हो रही है और इन घटनाओं की वजह से विद्युतीकरण कार्य भी प्रभावित हो रहा है.