उजियारपुर, समस्तीपुरः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी के पीएम बनने का सपना साकार नहीं होने वाला है. उनकी गाड़ी बिहार में आकर रूक गयी है. जनता इस बार धर्मनिरपेक्ष ताकतों को लेकर देश की सता चलायेगी. विरनामा तुला उच्च विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि जनता सच्चाई को जान चुकी है.
बिहार में राजद-कांग्रेस गंठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं. उन्होंने उजियारपुर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को जिताने की अपील की. अध्यक्षता रामईश्वर साह ने की. मौके पर जिला अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, विधान पार्षद रोमा भारती, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, प्रो शील कुमार राय, मुखिया कमलकांत राय, पूनम देवी, राम लौलीन राय आदि थे.