रोसड़ा, समस्तीपुरः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि 17 साल तक भाजपा की गोद में बैठ कर अब नीतीश धर्मनिरपेक्षता का ढोंग रच रहे हैं. रामविलास पासवान जनता की भावनाओं के विरुद्ध भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों की शरण में चले गये. ये अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. नीतीश ने दलित, महादलित को बांट कर पासवान समुदाय को उपेक्षित किया. उन्होंने रामविलास पर दलितों से धोखा करने का आरोप लगाया.
स्थानीय कपरूरी स्टेडियम में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाने साधते हुए कहा कि मंडल के खिलाफ आडवाणी कमंडल पकड़ने निकले थे. मोदी को देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा बताते हुए कहा, आडवाणी के रथ की तरह ही मोदी के चुनावी रथ को रोकेंगे. समस्तीपुर से लोजपा के प्रत्याशी रामचंद्र पासवान को डर्टी बताते हुए कहा, मतदाता उन्हें सबक सिखायेंगे. श्री यादव ने देश को सांप्रदायिकता से बचाने, राष्ट्रीय एकता व आपसी सद्भाव के लिए यूपीए उम्मीदवार डा. अशोक कुमार को जिताने की अपील की.
सभा की अध्यक्षता पवन यादव ने की. मौके पर डा. अशोक कुमार, एजाज अहमद, पूर्व मंत्री गजेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार पुष्पम, विधान पार्षद रोमा भारती, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जिलाध्यक्ष रामाश्रय सहनी, नारायण ठाकुर आदि थे.