समस्तीपुरः शहर के धर्मपुर मोहल्ला में बुधवार की देर रात अचानक लगी में करीब 43 घर जल गये. अगिAशमन दस्ते की मदद से लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
सूचना पर गुरुवार की सुबह राज्य सभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
पीड़ितों में अब्दुल खालिक, मो. सोनू, मो. शमीद, मो. कुरबान, मो. मुजीबुल, मो. सलीम, मो. रुस्तम, मो. लतीफ, मो. रफीक, मो. अलीहसन, मो. मुस्तफा, मो. आलमगीर, मो. हसीब, मो. जहांगीर, मो. अकबर, मो. सईद, मो. जावेद, डा. दोस्त मोहम्मद, मो. परवेज, मो. दुलारे, आस मोहम्मद, मो. इसहाक, मो. राजा, मो. राजू, मो. अशरफ, अब्दुल सलाम, मो. मासूम, मो. मोसम, जुग्नू खातून, जेतुन खातून, सलमा खातून, मो. मोकीम, जूही खातून, मो. नेयाज, मो. सहूद, मो. जमाल, मो. मंजूर, मो. फसरुद्दीन, मो. खुर्शीद, अमीना खातून, मो. नेयाज आदि शामिल हैं.
हसनपुर : थाना क्षेत्र के भगौत गांव में विमला देवी के घर से खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिनगारी से आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया.इस घटना में मोहल्ले के करीब 30 घर जल कर राख हो गये. इस घटना में एक गाय की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य पशु बुरी तरह से झुलस गये. आसपास के ग्रामीणों ने पंपसेट चला कर आपसी मदद से आग पर काबू पाया.
इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति नुकसान का अनुमान है. पीड़ितों में देवव्रत पासवान, सुनीता देवी, सुरेंद्र पासवान, आशा देवी, दोलो देवी, मीना देवी, रामविलास पासवान, केदार पासवान, जगदीश पासवान, रोहित पासवान, चंदन पासवान, भुवनेश्वर पासवान, राम सुधारी पासवान, मुशानी पासवान आदि शामिल हैं. सीओ अमरेंद्र कुमार व राजस्व कर्मचारी रामसेवक पासवान मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. सीओ का कहना है कि इस घटना में 28 परिवार प्रभावित हुए हैं. जिसे सरकारी सहायता के तौर पर तत्काल प्रति परिवार 42 सौ रुपये और 1 क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया गया है. पूर्व मुखिया रामचंद्र पासवान, विनोद कुमार सिंह मुन्ना, नवीन यादव ने घटना स्थल से लौटने पर बताया कि जिस मोहल्ले में यह घटना हुई है वहां एक भी घर नहीं बचे. जिससे उनके बीच इस भीषण धूप में दिन गुजारना मुश्किल हो गया.
मुस्तफापुर में 13 घर जले
विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड संख्या 3 में आग लगने से गुरुवार को 13 घर जल गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से आग पर काबू पाया. इस घटना में हजारों रुपये मूल्य के संपत्ति नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ितों में रामजी राय, हरेकृष्ण राय, राम अशीष राय, राम किसुन राय, राम औतार राय, नंगर राय, कारी राय, दीनदयाल राय, मुकेश कुमार राम, ज्ञान राय, विजय राय, चलबम राय, बोलबम राय आदि शामिल हैं. स्थानीय मुखिया मो. रहमतुल्ला ने प्रति पीड़ित परिवार को 15 सौ रुपये उपलब्ध कराये हैं. सकड़ा के मुखिया मनोज कुमार ने भी राहत उपलब्ध करायी है. मोरवा : ओपी हलई अंतर्गत हलई हाट के निकट गुरुवार को रामउचित महतो के घर में लगी आग से हजारों की सम्पति जलकर राख हो गया. फायर व्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.