समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रक्सौल से आनंद विहार जानेवाली 14015 सद्भावना एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाये जाने की सिस्टम में फीडिंग होनी थी. लेकिन रक्सौल सीआरएस ने गलती कर दी. उसने 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगने की फीडिंग कर दी.
इससे इस ट्रेन के वेंटिंग टिकट करायेयात्रियों का उस अतिरिक्त कोच में सिस्टम से ऑटो सीट कन्फर्म हो गया. इन यात्रियों को मैन्यूअल टीडीआर के माध्यम से रिफंड जारी कराया जा रहा है. वहीं रक्सौल सीआरएस को इसे लेकर चार्जशीटेड कर दिया गया है. इस घटना की पुनरावृति न हो इसके लिये सभी सीआरएस को सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये है.