समस्तीपुर : जिले में गेहूं की अगेती बुआई शुरू हो चुकी है. इस बार जिला कृषि विभाग समस्तीपुर ने रबी फसल अंतर्गत गेहूं की खेती के लिये 60 हजार हेक्टेयर में आच्छादन का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने के निर्देश डीएओ चंद्रशेखर सिंह ने सभी बीएओ को दिये हैं. जानकारी के अनुसार, बाढ़ पीड़ित इलाकों में किसानों ने अगेती खेती शुरू की है.
गेहूं की बुआई अभी डेढ़ महीने तक तीन चरणों में होगी. एक से 15 नवंबर तक बुआई का समय है, जबकि 15 से 30 नवंबर तक समय से बुआई एवं एक से 15 दिसंबर तक लेट बुआई गेहूं की इस बार होगी. सीमीट वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि समय से बुआई के लिए एचडी 2967, 2733, 2824, पीडब्ल्यू 343, 502 बीज का इस्तेमाल बेहतर उत्पादन के लिये कर सकते हैं, जबकि लेट बुआई में एचआइ 1563, डीबीडब्ल्यू 16, एचडी 2985 बीज की बुआई कर सकते हैं.
अगेती व समय से बुआई के लिए बीज दर एक क्विंटल प्रति हेक्टेयर व लेट बुआई के लिए एक क्विंटल 25 किलो प्रति हेक्टेयर है. वहीं जो किसान अभी धान की खेती किये थे. खेत में लगे जंगल को खत्म करने के लिये राउंड अप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके दो दिनों के बाद खेत गेहूं की बुआई के सही होगी.