13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर गोलीकांड की जांच को पहुंचे तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त

समस्तीपुर : गत दिनों ताजपुर में हुई फायरिंग मामले की जांच के लिए तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एस श्रीनिवास और दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर आयुक्त को गार्ड आफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सरकार की ओर से इस मामले की जांच का जिम्मा संभालने वाले दोनों […]

समस्तीपुर : गत दिनों ताजपुर में हुई फायरिंग मामले की जांच के लिए तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एस श्रीनिवास और दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर आयुक्त को गार्ड आफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सरकार की ओर से इस मामले की जांच का जिम्मा संभालने वाले दोनों वरीय पदाधिकारियों ने अतिथि गृह में प्रवेश किया.

यहां उन्होंने इस कांड से संबंधित फाइलों का गहनतापूर्वक अलोकन किया. साथ मामले से जुड़े सभी पदाधिकरियों से उन्होंने बारी बारी से पूछताछ की. उनका बयान विडियोग्राफी के माध्यम से दर्ज किया. इस पूरे मामले को गोपनीय रखा गया है. पूछने पर आयुक्त ने किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पदाधिकारियों ने ताजपुर का रुख किया.

एसपी व डीएसपी से
भी हुई पूछताछ
सूत्रों की मानें तो जांच पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन, डीएसपी मो. तनवीर अहमद के अलावा कई सदर अनुमंडल पदाधिकारी एके मंडल को भी बुलाकर उनका बयान दर्ज किया. इस क्रम में घटना के बारे में पूरी जानकारी तलब की गयी. प्रशासन की ओर से उस दौरान उठाये गये कदम पर भी पदाधिकारियों ने जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें