समस्तीपुर : गत दिनों ताजपुर में हुई फायरिंग मामले की जांच के लिए तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त एस श्रीनिवास और दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआइजी विनोद कुमार शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे. यहां पहुंचने पर आयुक्त को गार्ड आफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सरकार की ओर से इस मामले की जांच का जिम्मा संभालने वाले दोनों वरीय पदाधिकारियों ने अतिथि गृह में प्रवेश किया.
यहां उन्होंने इस कांड से संबंधित फाइलों का गहनतापूर्वक अलोकन किया. साथ मामले से जुड़े सभी पदाधिकरियों से उन्होंने बारी बारी से पूछताछ की. उनका बयान विडियोग्राफी के माध्यम से दर्ज किया. इस पूरे मामले को गोपनीय रखा गया है. पूछने पर आयुक्त ने किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पदाधिकारियों ने ताजपुर का रुख किया.