अलर्ट. रेल थानाध्यक्ष ने समस्तीपुर जंक्शन के एसएस को दिया पत्र, सतर्कता बरतने का निर्देश
Advertisement
छठ घाट के समीप नियंत्रित होकर चलेंगी ट्रेनें
अलर्ट. रेल थानाध्यक्ष ने समस्तीपुर जंक्शन के एसएस को दिया पत्र, सतर्कता बरतने का निर्देश समस्तीपुर : गुरुवार व शुक्रवार को छठ घाट के समीप ट्रेनें नियंत्रित होकर चलायी जायेंगी. इसे लेकर ऑपरेटिंग विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने समस्तीपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को इस बाबत […]
समस्तीपुर : गुरुवार व शुक्रवार को छठ घाट के समीप ट्रेनें नियंत्रित होकर चलायी जायेंगी. इसे लेकर ऑपरेटिंग विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने समस्तीपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार को इस बाबत एक पत्र दिया है. एसएस ने बताया कि पत्र के अनुसार कॉशन जारी कर दिया गया है. इसमें बताया गया है कि घाट किनारे सटे रेल लाइन पर सात जगहों को चिह्नित कर वहां दुर्घटना होने की आशंका जतायी है.
इसमें किशनपुर रेलवे यार्ड में रेल लाइन किलोमीटर संख्या 09/7 से आठ, किशनपुर रामभद्र स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 10/8 से 11, 16/0 से 2, 13/6 से 8, हायाघाट थलवाड़ा स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 22/6 से 7, 27/3 से 4 एवं 25/7 से आठ पर श्रद्धालुओं का छठ को लेकर आवागमन होता है. 26 व 27 अक्तूबर को इन जगहों पर ट्रेनों का परिचालन धीमी रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने पिछले वर्ष छठ पर्व के दौरान किशनपुर थलवाड़ा के बीच हुए हादसे में तीन श्रद्धालु की मौत व दो के घायल होने का जिक्र करते हुए विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement