Advertisement
महारानी चूड़ा मिल में छापेमारी
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर बाजार स्थित महारानी चूड़ा मिल में बुधवार को खाद्य व औषधि संरक्षण विभाग की ओर से छापेमारी की गयी. इस दौरान 139 टीन खाद्य तेल जब्त किया गया है. घटना के संबंध में फूड व ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इन टीनों में रखे गये खाद्य तेल प्रथमदृष्ट्या […]
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर बाजार स्थित महारानी चूड़ा मिल में बुधवार को खाद्य व औषधि संरक्षण विभाग की ओर से छापेमारी की गयी. इस दौरान 139 टीन खाद्य तेल जब्त किया गया है. घटना के संबंध में फूड व ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इन टीनों में रखे गये खाद्य तेल प्रथमदृष्ट्या नकली प्रतीत हो रहे हैं.
खाद्य तेल को जब्त कर नमूने को जांच के लिए भेजा जा रहा है. बताया जाता है िक बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे विभाग का छापामार दस्ता महारानी चूड़ा मिल पहुंचा. वहां दुकान में रखे गये खाद्य सामाग्रियों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान टीम ने दुकान के एक कमरे में रखे खाद्य तेल के स्टॉक की जांच शुरू की, तो उसे इसमें मिलावट का अंदाजा लगा.
इस दौरान जब दुकानदार महेश साव से पूछताछ की गयी, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर टीम ने तेल के टीन को जब्त कर नमूनों का संग्रह कर इसे जांच के लिए भेज दिया. दीपावली को देखते हुए जिले में खाद्य व औषधि विभाग की ओर से जांच अभियान को तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement