11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रिपिंग से आपूर्ति प्रभावित

रोष. बिजली कटौती से पनप रहा गुस्सा, शहरी फीडरों का बढ़ा लोड समस्तीपुर : बिजली आपूर्ति को लेकर बेशक बिजली कंपनी अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन हकीकत में तस्वीर दावों से अलग है़ बिजली आपूर्ति को लेकर जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा हवाई साबित हो रहा है. मोहनपुर पावर सब […]

रोष. बिजली कटौती से पनप रहा गुस्सा, शहरी फीडरों का बढ़ा लोड

समस्तीपुर : बिजली आपूर्ति को लेकर बेशक बिजली कंपनी अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन हकीकत में तस्वीर दावों से अलग है़ बिजली आपूर्ति को लेकर जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा हवाई साबित हो रहा है. मोहनपुर पावर सब स्टेशन हो या जितवारपुर पावर सब स्टेशन सभी अधिक लोड के कारण बिजली रहने के बाद भी उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं दे पा रहे है़ बिजली कटौती से लोग आक्रोशित हैं. सोमवार की रात्रि में जब 33 केवीए में आये फॉल्ट को दुरुस्त कर मोहनपुर पावर सब स्टेशन को बिजली दी गयी, तो टाउन टू व थ्री फीडर में ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी. करीब 11 बजे जब उक्त फीडरों का लोड घटा तो आपूर्ति में सुधार हुआ.
एक वर्ष के अंदर लोड हुआ दोगुना
जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, ट्रिपिंग की समस्या ने उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार कर दिया है़ बिजली आपूर्ति की राह में लोकल फल्ट भी बड़ी मुसीबत बने हुए हैं. लोकल फॉल्ट के कारण बिजली कटौती बढ़ रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश का कहना है कि विगत एक वर्ष के अंदर लोड दोगुना बढ़ा है़ पूर्व में 150 से 175 एम्पीयर था, जो अब बढ़कर 280 से 300 से भी ऊपर चला जाता है़ पावर ट्रांसफॉर्मर को बचाने के लिए ब्रेकर लगाया गया है. चार-पांच घंटे बाद जब बिजली आती है तो लोड बढ़ते ही बिजली आपूर्ति ट्रिप कर जाती है.
दो पीएसएस से दी जायेगी बिजली
शहरी क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही मगरदही पीएसएस को चालू करने की योजना है़ शहर के बारह पत्थर चौक के निकट भी सरकारी भूमि पर एक और पीएसएस निर्माण होना है. फिर शहरी फीडरों को बेहतर ढंग से बांटते हुए बिजली आपूर्ति दी जायेगी़ कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि लो वोल्टेज दूर करने के लिए करीब तीन दर्जन अतिरिक्त 100 व 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाये गये हैं. इसके वजह से भी लोड बढ़ा है़ बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत कंपनी लगातार प्रयास में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें