खानपुर, समस्तीपुरः प्रखंड की तीन पंचायतों का दायित्व संभालने वाले राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र सेठ को बुधवार को घूस की रकम के साथ निगरानी की टीम ने दबोच लिया. राजस्व कर्मचारी के एक साथ उसके एक सहयोगी को भी टीम ने पकड़ा है. उससे पूछताछ चल रही है.
यह था मामला. श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के किसान कपिल देव दिसंबर 13 में भूमि सुधार को लेकर अंचल कार्यालय में सीओ के नाम आवेदन दिया था. सीओ ने आवेदन संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को प्रेषित कर दिया. बताया गया है कि इस कार्य के लिए राजस्व कर्मचारी ने किसान से 15 हजार रुपये मांगे थे. मामला 10 हजार रुपये पर तय हुआ था. आजिज किसान ने इसकी जानकारी निगरानी की टीम को दी. जिसके निर्देश पर किसान ने बुधवार को राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र सेठ को पैसा देने पहुंचा. जैसे ही पैसा कर्मचारी ने लिया टीम ने उसे दबोच लिया.
गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को पूछताछ के लिए मुजफ्फरपुर स्थित ब्यूरो कार्यालय ले जाया गया है. पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा. टीम में डीएसपी जमरुद्दीन, दीनानाथ चौधरी, अरुण कुमार व नरेश कुमार शामिल थे.
सीओ कमल कुमार का कहना है कि राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र सेठ को निगरानी पकड़ कर ले गयी है. लेकिन किस मामले और कितनी राशि के साथ पकड़ा गया है, इसकी सूचना नहीं है. वीरेंद्र सेठ की पोस्टिंग श्रीपुरगाहर पूर्वी, पश्चिमी व सादीपुर पंचायत में है.
प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर पौने दो बजे तीन वाहनों से सादे लिबास में पांच से छह लोग प्रखंड कार्यालय में आये. उन लोगों ने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न कमरों का मुआयना किया. फिर बिना किसी पूछताछ के वापस वाहन में बैठ कर चले गये. 15 मिनट बाद वीरेंद्र सेठ को रंजितपुर स्थित किराये के मकान से टीम ने दबोच लिया.