12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाले में सीएम व डिप्टी सीएम पर दर्ज हो प्राथमिकी : तेजस्वी यादव

सुपौल जाने के दौरान समस्तीपुर में पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश पर साधा निशाना समस्तीपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सृजन घोटाले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. क्योंकि मुख्यमंत्री के संरक्षण में सृजन घोटाला हुआ है. इन पर कानून की […]

सुपौल जाने के दौरान समस्तीपुर में पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश पर साधा निशाना
समस्तीपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सृजन घोटाले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. क्योंकि मुख्यमंत्री के संरक्षण में सृजन घोटाला हुआ है. इन पर कानून
की कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जानी चाहिए. मंगलवार को सुपौल जाने के क्रम में समस्तीपुर परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए श्री यादव कहा ने कि नीतीश कुमार ने अपने चहेते अफसरों की देखरेख में एसआइटी का गठन किया है. ताकि सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित किया जा सके. निष्पक्ष जांच के लिए हाइकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की देखरेख में जांच की जाये. अब तक इस घोटाले में एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होना यह इशारा करता है कि जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है.
वर्ष 2008 में सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में इस घोटाले की बात कही थी. सीएम व डिप्टी सीएम दोनों के पास वित्तीय लेखा-जोखा का रिपोर्ट हर माह भेजा जाता है. ऐसे में जब तक इनकी मिलीभगत नहीं हो तब तक यह घोटाला संभव ही नहीं है. उन्होंने रेखा मोदी व सुशील मोदी के संबंधों पर कहा कि जब तक सुशील मोदी को घोटाले से फायदा नहीं होता, तो लोग रेखा मोदी के साथ वित्तीय लेन देन क्यों करते. घोटालेबाजों के साथ सुशील मोदी के तार जुड़े हैं. ऐसे में जब तक सीएम व डिप्टी सीएम इस्तीफा नहीं दे देते राजद अपना आंदोलन जारी रखेगा.
10 सितंबर को भागलपुर में जनसभा कर सरकार के कारगुजारियों का पर्दाफाश किया जायेगा. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा, आरएसएस के डार्लिग बन गये हैं. मौके पर पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्धीकी, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जिलाध्यक्ष विनोद राय, राकेश कुमार ठाकुर व युवा राजद के जिलाध्यक्ष अमरेश राय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें