समस्तीपुर : भारतीय जीवन बीमा निगम के तीन साल के अंदर लैप्स पॉलिसियों को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया है. एलआइसी के इस कदम से जिले के करीब 50 हजार से अधिक पॉलिसीधारकों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा. भारतीय जीवन बीमा निगम के इस कदम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों के लाभुकों को इसका लाभ मिल सकेगा. बता दें कि एलआइसी की करीब पांच फीसदी पॉलिसी तीन साल तक प्रीमियम जमा नहीं करने के बंद हो जाती है.
ऐसे में पॉलिसीधारकों को सीधा नुकसान उठाना पड़ता है. एलआइसी सेटेलाइट ऑफिस के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पॉलिसीधारकों को बीमा कार्यालय में आवेदन देना होगा. इसमें 2014 अप्रैल से पहले वाले व बाद वाले दोनों पॉलिसीधारक शामिल होंगे. उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इसमें साल में दो बार प्रीमियम जमा करने वाली पॉलिसियां भी शामिल हैं. निगम ने ऐसे पॉलिसीधारकों को प्रीमियम में भी राहत देने की बात कही है,
जो अलग-अलग राशि सीमा के लिए अलग-अलग होगी. बीमा कार्यालय में ऐसे आवेदनों का अलग से निष्पादन करने की व्यवस्था की गयी है. एलआइसी एक से सात सितंबर तक बीमा सप्ताह का आयोजन करेगी. इस बाबत श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान पॉलिसीधारकों की लंबित पड़े आवेदन, नाम-पता में परिवर्तन, आधार कार्ड से जोड़ने आदि सभी प्रक्रियाओं का निष्पादन किया जायेगा.