समस्तीपुर : जिले में हो रही अच्छी मॉनसूनी बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है. इस साल धान की अच्छी पैदावार के आसार हैं. बहुत सालों बाद ऐसी स्थिति आयी है जब खरीफ की बुआई के समय जिले में सामान्य से अधिक बारिश हो रही है.
यह मॉनसूनी बारिश खरीफ की मुख्य फसल धान के लिए वरदान साबित हो रही है. जिला कृषि विभाग समस्तीपुर के अुनासार, जिले में जून महीने में 75.60 एमएम, जुलाई में 354.46 एवं इस माह 18 अगस्त तक 272.08 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. यानि सामान्य से 13.13 एमएम अधिक कुल 702.14 एमएम बारिश हुई है. इस बरसात से धान की अच्छी बुआई हुई. वहीं अब किसानों को सिंचाई में भी काफी मदद मिल रही है. उन्हें डीजल अनुदान पर कम निर्भर होना पड़ रहा.
वर्ष 2016 में 76 हजार हेक्टेयर में धान के आच्छादन का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, कम बारिश के कारण यह लक्ष्य 80.03 प्रतिशत पूरा हो सका और 60821 हेक्टेयर में आच्छादन हुआ. अच्छी बारिश होने की वजह से इस साल 65075 हेक्टेयर में धान का अच्छादन किया जा सका है. जोकि निर्धारित लक्ष्य 65 हजार हेक्टेयर से 0.12 प्रतिशत अधिक बतायी गयी है.