छौड़ाही के पास शनिवार की रात हुई थी वारदात
Advertisement
बाइक लूट व फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार
छौड़ाही के पास शनिवार की रात हुई थी वारदात शाहपुर पटोरी : सिनेमा चौक से राजबब्बर चौक जानेवाली सड़क पर छौड़ाही गांव के निकट शनिवार की रात बाइक लूट की असफल कोशिश और फायरिंग मामले में पुलिस ने दो को पकड़ लिया है. जानकारी देते हुए डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि मामले के उद्भेदन […]
शाहपुर पटोरी : सिनेमा चौक से राजबब्बर चौक जानेवाली सड़क पर छौड़ाही गांव के निकट शनिवार की रात बाइक लूट की असफल कोशिश और फायरिंग मामले में पुलिस ने दो को पकड़ लिया है. जानकारी देते हुए डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि मामले के उद्भेदन को ले एक टीम का गठन किया जिसमें थानाध्यक्ष राजेश कुमार व दारोगा टीके झा आदि शामिल थे. गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर थाना के धरनीपट्टी गांव में छापेमारी कर संतोष कुमार पासवान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के अमेर निवासी राजेश सिंह को पकड़ लिया गया.
इस छापेमारी अभियान में पटोरी के अलावा महनार पुलिस भी शामिल थी. डीएसपी ने बताया कि राजेश इस पूरे कांड का मास्टरमाइण्ड है और पूर्व में भी वाहन लूट आदि कई मामलों में जेल की हवा भी खा चुका है. पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही इस घटना में शामिल अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ज्ञात हो कि शनिवार की देर रात चकसीमा निवासी शंभू राय का पुत्र संतोष राय पटोरी बाजार से लौटकर अपने घर जा रहा था. रास्ते में सुल्तानपुर छौड़ाही के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने संतोष को आगे से घेरा. बाइक रोककर छिनने का प्रयास किया. इसी क्रम में संतोष अपराधियों से उलझा. गुस्साये अपराधियों ने संतोष पर एक फायर किया जिससे वह बच गया. संतोष अपनी बाइक को छोड़कर भागा. ग्रामीणों के भय से अपराधी अपनी दो बाइक भी मौके पर छोड़कर भाग गये थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement