लापरवाही. कई मुहल्लों में बांस व टेलीफोन खंभे के सहारे जला रहे बिजली
Advertisement
बांस पर बिजली, दांव पर जिंदगी
लापरवाही. कई मुहल्लों में बांस व टेलीफोन खंभे के सहारे जला रहे बिजली समस्तीपुर : एक ओर सरकार हर घर बिजली पहुंचाने पर जोर दे रही है, इसके लिए गांवों में पोल के सहारे कवर्ड वायर से बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है. लेकिन शहर के विभिन्न भागों में आज भी बांस के सहारे बिजली […]
समस्तीपुर : एक ओर सरकार हर घर बिजली पहुंचाने पर जोर दे रही है, इसके लिए गांवों में पोल के सहारे कवर्ड वायर से बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है. लेकिन शहर के विभिन्न भागों में आज भी बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है़ बिजली कंपनी नियमित विद्युत आपूर्ति का दंभ भर रही है़
यह कितना कारगर है इसका ताजा उदाहरण मुख्यालय के वार्ड संख्या 8 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बिजली के लिए ले गए सर्विस तार देखकर पता चलता है़ वही धर्मपुर स्थित रेलवे लाइन के सटे घरों में भी कई मुहल्लें के लोग किसी तरह जुगाड़ कर बांस व टेलीफोन खंभे के सहारे बिजली जला रहे हैं़ लोगों की मानें तो कई बार विद्युत कंपनी को इस दिशा में गुहार भी लगायी गयी लेकिन नतीजा सिफर रहा़ ऐसे में कभी भी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है़
कनेक्शन देने से पहले जांच के नाम पर खानापूर्ति
शहर की आबादी जैसेझ्रजैसे बढ रही है विद्युत कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या में भी इजाफा हो रहा है़ फिलवक्त शहरी क्षेत्र में 17 हजार से अधिक वैध उपभोक्ताओं की संख्या बतायी जा रही है़ शहर के जिन इलाकों में नये घर बने है वहां नियम को ताक पर रख कनेक्शन देने की बात सामने आ रही है़
जांच की जाए तो कनेक्शन देने से पहले जांच के नाम पर किस तरह खानापूर्ति हो रही है इसका खुलासा हो जाएगा़ शहर के कुछेक मोहल्ले में उपभोक्ता सौ मीटर की अधिक दूरी पर स्थित पोल से तार खींच बांस के सहारे अपने घर तक बिजली ले जाने के लिए मजबूर हैं़
कभी समस्या देखने भी निकलें अधिकारी
विद्युत कंपनी के अधिकारी परेशानी जानने कभी भी क्षेत्र में नहीं निकलते हैं़ निकलते हैं तो सिर्फ कार्रवाई करने व राजस्व वसूलऩे विभाग को चलाने व लोगों को सुविधा देने के लिए यह भी जरूरी है, लेकिन गलत लोगों को छोड़ विद्युत कंपनी जिस उपभोक्ता से राजस्व की वसूली करते हैं़ उन्हें सुविधा मिल रही है या नहीं, इस पर भी ध्यान देना विद्युत कंपनी के अधिकारियों का कर्तव्य है़ लेकिन अधिकारी राजस्व वसूली को ही ज्यादा तरजीह देते हैं़ लोगों ने विद्युत कंपनी के वरीय अधिकारियों से उपभोक्ताओं की समस्या पर भी ध्यान देने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement