11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार के संपर्क में आयी मिनी बस, चालक की मौत

रोसड़ा : थाने के भटंडी गांव में सोमवार की शाम 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में सवारी भरी मिनी बस के आ जाने से चालक की मौत हो गयी. हादसे में बस पर सवार नौ लोग झुलस कर जख्मी हो गये. जख्मी हुए दो व्यक्ति का हालत गंभीर बताया गया है. मृत […]

रोसड़ा : थाने के भटंडी गांव में सोमवार की शाम 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में सवारी भरी मिनी बस के आ जाने से चालक की मौत हो गयी. हादसे में बस पर सवार नौ लोग झुलस कर जख्मी हो गये. जख्मी हुए दो व्यक्ति का हालत गंभीर बताया गया है. मृत चालक की पहचान जांहगीरपुर निवासी शारदा यादव के रूप में हुई है.

वहीं गंभीर रूप से झुलसे हनुमान नगर निवासी शिक्षक बबलू साह उर्फ अरविंद साह व पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी सूर्यकांत मंडल के पुत्र अमित मंडल को नाजुक हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं आंशिक रूप से जख्मी हुए लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है. बताया गया कि हादसे के बाद वक्त बस पर करीब 40 लोग सवार थे. भोलेनाथ ट्रेवल्स की बीआर 33 बी 2248 नंबर
बिजली तार के
की टाटा 407 बस सिंघिया से रोसड़ा आ रही थी. दुधपुरा में सड़क जाम रहने के चलते बस कोल्हुआ घाट, टेकुनामठ भटंडी के रास्ते मुख्य सड़क पर आ रही थी. भटंडी गांव के पास स्थानीय ब्रह्मदेव यादव के घर के निकट नेपाल 11000 वोल्ट का तार गुजरते देख चालक बस से ज्यादातर सवारियों को नीचे उतार दिया था. बावजूद बस की छत पर लदे साइकिल से 11000 वोल्ट का तार सट गया. तार सटते ही पूरे बस में बिजली करंट प्रवाहित हो गया. घटना के बाद काफी संख्या में वहां लोग जुट गये एवं जख्मी लोगों को इलाज के लिए ले जाने लगे. बताया गया कि चालक की मौके पर ही मौत हो गयी थी. हालांकि चालक के मौत की प्रशासनिक पुष्टि नहीं की गयी है. सूचना पाकर रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंच बस को कब्जे में ले ली है. मृतक चालक को कहां ले जाया गया है इस बात का पता नहीं चल पाया है. मामले में दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जाएगा.
बस पर सवार नौ लोग झुलसे
दो की हालत गंभीर, नाजुक हालत में रेफर
रोसड़ा के भटंडी गांव में हुआ हादसा
सिंधिया से रोसड़ा आ रही बस पर 40 लोग थे सवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें