13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में पारा मेडिकल के निदेशक गिरफ्तार

दरभंगा : 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में लहेरियासराय थाना पुलिस ने रविवार को विशनपुर थाना क्षेत्र के चंदौली स्थित एमआर हॉस्पीटल एंड पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक व चकरहमत भीगो निवासी गुलाम हुसैन उर्फ सरवर को गिरफ्तार किया है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुलाम हुसैन उर्फ सरवर, कोलकाता निवासी सुजे […]

दरभंगा : 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में लहेरियासराय थाना पुलिस ने रविवार को विशनपुर थाना क्षेत्र के चंदौली स्थित एमआर हॉस्पीटल एंड पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक व चकरहमत भीगो निवासी गुलाम हुसैन उर्फ सरवर को गिरफ्तार किया है. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुलाम हुसैन उर्फ सरवर, कोलकाता निवासी सुजे सरकार व डीलाही निवासी दिलीप मंडल ने मिल कर न्यू कॉलोनी चकजोहरा निवासी अब्दुस्सलाम से दूसरे की जमीन व मकान दिखा कर वर्ष 2012 में 20 लाख रुपये ठग लिये थे. इस संबंध में अब्दुस्सलाम ने 26 मार्च, 2017 को लहेरियासराय थाने में उक्त तीनों आरोपितों के विरुद्ध गबन कीÂ बाकी पेज 15 पर

दरभंगा में पारा
प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि सरवर 10 अगस्त, 2012 को सुजे सरकार व दिलीप मंडल के साथ उसके घर पर आया. सरवर ने बताया कि सुजे की जमीन-मकान सहित बेंता स्थित गोविंदपुर में है. उसकी कीमत 40 लाख रुपये है. अब्दुस्सलाम ने बताया कि उसके पास 40 लाख रुपये नहीं है. तब सरवर ने आधे-आधे जमीन दोनों मिल कर लेने की बात कही. इसको लेकर 14 अगस्त 2012 को सरवर ने सुजे सरकार से उक्त जमीन व मकान का मेरे नाम से महदानामा करवा दिया. बाद में जब उक्त मकान पर गया तो पता चला कि सुजे सरकार के पूर्वज उक्त जमीन व मकान को 1982 में ही किसी दूसरे व्यक्ति से बेच दिया है. फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर जब सरवर से रुपये वापस करने की मांग की तो आज-कल की बात कह टरकाता रहा. इधर दबाव में आने के बाद सरवर ने उसे कई चेक भी दिये, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गया. मजबूरन उसे प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लहेरियासराय थाना पुलिस सरवर व अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में रविवार को सरवर पुलिस की गिरफ्त में आया.
गिरफ्तार पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक गुलाम हुसैन उर्फ सरवर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें