समस्तीपुर : छात्र जदयू ने अपने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को लोहिया आश्रम में हुई बैठक में इसकी घोषणा की गयी. संचालन प्रधान महासचिव रब्बानी खान ने की. पदाधिकारियों में रब्बानी खान को प्रधान महासचिव के साथ साथ जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है, जबकि अशीष पटेल को उपाध्यक्ष के साथ-साथ प्रवक्ता की भी जिम्मेवारी दी गयी है. इसके अलावा रत्नाशंकर भारद्वाज, आमीर शाद,
कृष्णा कुमार, आमीर आदिल,चंदन सिंह, मनीष सिंह, आदित्य कुमार प्रिस एवं राज अहमद को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं नौशाद अली अंसारी, बमबम सिंह, रितेश कुमार, केशव कुमार सिंह, सत्येंद्र राय, सोनू कुमार व मो अशरफ अली को महासचिव, सुनील राम, रवि कुमार चौधरी व रितेश कुमार राय को सचिव बनाया गया है. इसी तरह गोविंद कुमार, प्रकाश कुमार, छोटू यादव व अरुण कुमार को संगठन सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है. सौरभ कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सोनू कुमार, हनी कुमार, रोहित कुमार, अभिमन्यु राज, नीतीश कुमार, श्याम कुमार, रौशन पटेल, राहुल कुमार एवं टिंकु पटेल को शामिल किया गया है.