11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद पर सजा बाजार, नमाज का वक्त तय

रंग-बिरंगे कुरते, इत्र व सेवइयों की खरीदारी शाम होते ही बाजार में उमड़ रही भीड़ समस्तीपुर : पवित्र माह रमजान जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है ईद की खुशियां लोगों में छाने लगी है. ईद के आहट के साथ ही इसकी रौनक बजारों में भी दिखाई पड़ रही है. शाम ढलने के […]

रंग-बिरंगे कुरते, इत्र व सेवइयों की खरीदारी

शाम होते ही बाजार
में उमड़ रही भीड़
समस्तीपुर : पवित्र माह रमजान जैसे जैसे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है ईद की खुशियां लोगों में छाने लगी है. ईद के आहट के साथ ही इसकी रौनक बजारों में भी दिखाई पड़ रही है. शाम ढलने के साथ ही दूर दूर से ईद की खरीदारी करने के लिये लोग बाजार पहुंच रहे हैं. शहर के मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, गुदरी बाजार आदि इलाकों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हाल यह है कि शाम होते ही भीड़ के कारण कई जगहों पर जाम का नजारा दिखाई दे रहा है. रंग बिरंगे कुरते ,ईत्र, सवेइयां की खरीदारी के लिये बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है. रेडीमेड के साथ ही सर्राफा के दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. लोग अपने खरीदारी को आकर्षक बनाने में जुटे हुये हैं.
नमाज का वक्त सुबह में
जामा मस्जिद गोला रोड समस्तीपुर: 8.00
मखदुमिया जामा मस्जिद, मखदुमनगर: 7.45
धर्मपुर ईदगाह, धर्मपुर: 7.00
गौसिया मस्जिद, धर्मपुर: 7.15
बेगमपुर ईदगाह, बेगमपुर: 7.30
बेलारी ईदगाह, बेलारी: 7.30
मालती ईदगाह, मालती: 8.00
दौलतपुर मस्जिद, दौलतपुर: 7.30
अशरफनगर मस्जिद, गोपालपुर: 8.00
लदौरा ईदगाह, लदौरा: 8.00
जामा मस्जिद गोही: 7.30
मोहनपुर ईदगाह, मोहनपुर: 8.00
गरीब नवाज मस्जिद, भूईधारा: 8.00
नूरी जामा मस्जिद, हवासपुर पटोरी: 8.00
परतापुर मस्जिद, परतापुर: 8.00
ईद को लेकर निषेधाज्ञा जारी
ईद पर्व शांतिपूर्ण व उत्साहपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर सदर एसडीओ केडी प्रौज्जवल ने निषेधाज्ञा जारी कर दिया है. जारी आदेश में एसडीओ ने कहा है कि ईद के दिन अनुमण्डल क्षेत्र में अस्त्र शस्त्र या घातक हथियार लैस होकर घूमने पर प्रतिबंध रहेगा. ताड़ी बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. शासकीय कार्य में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी द्वारा धारित आग्नेयास्त्र इत्यादि उपयुक्त निषेधाज्ञा की परिधि से बाहर रखा गया है. सिख धर्मावलंबियों के लिए पाण इत्यादि धारण करने, धार्मिक व्यक्तियों द्वारा परंपरानुसार धारित किये जाने वाले शस्त्र इस निषेधाज्ञा की परिधि से बाहर होगा.
चांद दिखने पर इन नंबरों पर दें जानकारी
मोबाइल संख्या : 9931330113, 9508917298, एवं 9470429463
डीएम के पहुंचते ही मुखियों ने कार्यशाला का किया बहिष्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें