कार्रवाई. हसनपुर स्थित कबाड़ी गोदाम में हुई छापेमारी
Advertisement
एक ट्रक लोहा बरामद
कार्रवाई. हसनपुर स्थित कबाड़ी गोदाम में हुई छापेमारी हसनपुर : थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार के निजी कबाड़ी गोदाम से एक ट्रक चोरी का लोहा बरामद किया गया है. बता दें कि हसनपुर सिंघिया पथ के सीमा पर पांच एच पर बन रहे 88 नंबर पुल की सामग्री चोरी हुई थी. इसको लेकर निर्माण कंपनी […]
हसनपुर : थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार के निजी कबाड़ी गोदाम से एक ट्रक चोरी का लोहा बरामद किया गया है. बता दें कि हसनपुर सिंघिया पथ के सीमा पर पांच एच पर बन रहे 88 नंबर पुल की सामग्री चोरी हुई थी. इसको लेकर निर्माण कंपनी के कर्मी द्वारा सिंघिया थाना में शिकायत की गयी थी.
शिकायत मिलने पर कई दिनों से समान बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार को दो ठेला पर लोहे की सामग्री लेकर लोग जा रहा था. उसे पूछताछ के लिए पुलिस ने रोका, तो उसने पुलिस को गुमराह करना शुरू किया. पुलिस ने दबाव बनाया तो उसने बाजार के सुरेश सहनी के कबाड़ी गोदाम में छापेमारी की, तो उसमें बड़ा वाला 120 पीस सेंटिंग प्लेट व 90 पीस 9 एमएम के सरिया व अन्य सामग्री बरामद किया. यह गोदाम में कार्टन से ढके थे.
पुलिस ने कबाड़ी गोदाम मालिक सुरेश सहनी वेंडर पंकज साह, रामबती शर्मा, आदित्य कुमार को हिरासत में लेकर सिंघिया थाना लाकर पूछताछ कर रही है. छापेमारी दल में शामिल सिंघिया थाना के अनि शंकर प्रसाद व अश्वनी कुमार ने समान जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से मामले में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में पता चल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement