मोहनपुर : मोहनपुर के नये बीआरसी भवन का निर्माण कार्य स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को रोक दिया. मध्य विद्यालय, बिनगामा के परिसर में बन रहे बीआरसी के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया गया है. बताया गया है कि विश्व बैंक की सहायता से एक बड़ी राशि का निर्माण में उपयोग किया जा रहा है.
बीआरसी के इस भवन को अत्याधुनिक वैज्ञानिक संयंत्रों से लैस किया जायेगा. सालोंभर शिक्षकों को पढ़ाई के तौर तरीके सीखाये जायेंगे. प्रोजेक्टर, कंप्यूटर आदि के सहयोग से शिक्षक छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा देने में सक्षम हो पायेंगे. पिछले सालभर से इस निर्माण की दिशा में कवायद चल रही थी.
बीआरसी परिसर में भूमि की कमी को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय, रसलपुर व उच्च विद्यालय, बिनगामा के अतिरिक्त मोहनपुर के सीओ से जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन जमीन नहीं दी जा सकी. बाद में निर्माण कंपनी ने बीआरसी के बगल में अवस्थित मध्य विद्यालय, बिनगामा के परिसर का चयन किया. इस निर्माण के बाद मध्य विद्यालय, बिनगामा के खेल का मैदान समाप्त हो जायेगा. पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य प्रगति पर है.
निर्माण कार्य में गंगा नदी की रेत और घटिया ईंट का उपयोग हो रहा है. शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यालय के समीप यह निर्माण विभाग एवं निर्माण कंपनी की मिलीभगत को प्रमाणित कर रहा है. स्थानीय लोगों ने कई बार इस निर्माण पर अंगुली उठायी है. निर्माण की देखरेख कर रहे व्यक्ति से प्राक्कलन आदि से संबंधित बोर्ड लगाने को कहा है, लेकिन बोर्ड नहीं लगाया जा सका है. बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोकने का दबाव बनाया. लेकिन थोड़ी देर रुकने के बाद निर्माण पुन: आरंभ कर दिया गया. इस संबंध में शिकायत करने वालों में उदय कुमार राय, कमल किशोर, राम किशोर राय, प्रमोद कुमार राय आदि थे.