13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को जिंदा जलाया

दुस्साहस. नौवीं में पढ़ती थी आकांक्षा, िकरोिसन िछड़क लगायी आग विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : नौवीं में पढ़नेवाली छात्रा आकांक्षा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. इस जघन्य घटना के पीछे पुरानी रंिजश को वजह बताया जा रहा है. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहां गांव की है. गंभीर रूप से झुलसी आकांक्षा की […]

दुस्साहस. नौवीं में पढ़ती थी आकांक्षा, िकरोिसन िछड़क लगायी आग

विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : नौवीं में पढ़नेवाली छात्रा आकांक्षा को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. इस जघन्य घटना के पीछे पुरानी रंिजश को वजह बताया जा रहा है. घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहां गांव की है. गंभीर रूप से झुलसी आकांक्षा की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी़ घटना मंगलवार दोपहर की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को शव के साथ हरपुर बोचहा के निकट महनार-बछवाड़ा मुख्य पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, दवा व्यवसायी सुनील कुमार राय की पुत्री आकांक्षा कुमारी पर मंगलवार को उस समय िनशाना बनाया गया, जब वह घर में अकेली थी. उसकी मां बाथरूम गयी हुई थीं. उसी दौरान पास में रहनेवाले दो युवक, जो आपस में सगे भाई हैं. अपने तीन अन्य सािथयों के साथ आये और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये. घर से निकल रहे धुएं को देख कर आसपास के लोग शोर मचाने लगे, जिसे सुन कर
छात्रा को िजंदा
दवा दुकान पर मौजूद आकांक्षा के पिता घर की ओर भागे. ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया़ गया. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से झुलस चुकी आकांक्षा ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी़ उसने बताया िक िजस समय उस पर हमला हुआ. उसकी मां बाथरूम में थी. अिमत व सुिमत तीन सािथयों के साथ आये और इन लोगों ने मेरा मुंह दबा िदया और मुझे उठा कर पास में चाचा के घर ले गये, िजसमें कोई नहीं रहता है, क्योंिक चाचा का परिवार दानापुर में रहता है.
ग्रामीणों ने शव के साथ जाम की सड़क
घटना के पीछे पुरानी रंिजश की चर्चा
छात्रा के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस प्राथमिकी के अलावा मामले से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है. इसके बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
नवल किशोर सिंह , एसपी, समस्तीपुर
विस अध्यक्ष ने दिया न्याय का भरोसा
ग्रामीणों का कहना है कि जाम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी से बात की गयी. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया.
दो सगे भाइयों समेत पांच पर प्राथमिकी
इलाज के दौरान घटना की जानकारी पटना के अगमकुआं पुलिस को दी गयी थी. इस बाबत मृतका के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के दो युवक को नामजद कर तीन अन्य को आरोपित किया है. आरोपित नामजद दो युवक आपस में सगे भाई अमित कुमार एवं सुमित कुमार बताये जाते हैं. घटना का कारण पूर्व का आपसी रंजिश को बताया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें