38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार व गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

हथियार व गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से की गयी गिरफ्तारी,एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी सिमरी बख्तियारपुर.अनुमंडल पुलिस क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र से विभिन्न मामलों में तीन बदमाशों को पुलिस ने हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के संबंध में गुरुवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के कनरिया थाना अंतर्गत कोसी बांध के शर्मा चौक के समीप कनरिया थानाध्यक्ष अमर ज्योति के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर उक्त स्थल पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति को रोका गया और उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कट्टा व एक गोली बरामद करते हुए उसकी बाइक भी जब्त कर लिया गया. मामले को लेकर थाना के दरोगा शंकर चौधरी के बयान पर बख्तियार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.जिसमें दारोगा शंकर चौधरी ने कहा कि बुधवार की शाम गश्ती के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर शर्मा चौक कोसी बांध के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान राजनपुर की ओर से एक बाइक पर सवार युवक पुलिस टीम को देख गाड़ी घुमा कर भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस बल ने उसका पीछा कर खदेड़ कर पकड़ लिया. युवक की तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक कट्टा व एक गोली बरामद किया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम बलवाहाट थाना क्षेत्र के गल्फ़रिया निवासी ललन यादव बताया. वहीं दूसरी ओर सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक स्थित अमृता बुधायगढ़ में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश पतरघट थाना क्षेत्र ऊटी नवटोलिया निवासी पप्पू यादव को एक पिस्टल, दो मैगजीन व आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इसके विरुद्ध सोनवर्षा राज थाना में अमृता बुधायगढ़ निवासी बिपिन कुमार यादव के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में मिट्टी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न होने की सूचना पर बनमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पुलिस को देखते ही विवाद कर रहे सभी लोग भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक पंकज यादव को पकड़ लिया. जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा व दो गोली और पांच खोखा बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गये तीनों बदमाशों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. प्रेसवार्ता के दौरान सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अंजली भारती, कनरिया थानाध्यक्ष अमर ज्योति, बलवाहाट थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 09 – प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें