19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये लेन देन को लेकर विवाद, एक जख्मी

रुपये लेन देन को लेकर विवाद, एक जख्मी

सौरबाजार . थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार स्थित वार्ड 6 में रुपया के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के साथ हुई मारपीट में एक पक्ष का 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. युवक ने थाना को आवेदन देकर गांव के ही एक महिला सहित 11 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है नगर पंचायत वार्ड 6 निवासी मो अब्बास के पुत्र मोसद्दाम व मरहूम नूर मुहम्मद के पुत्र मो निजाम के बीच गाली गलौज व मारपीट हो गई. जिसमें मो सद्दाम जख्मी हो गये. जिसे परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी मो सद्दाम ने बताया कि मो निजाम का बड़ा भाई मो रहुफ जमीन पर 8 लाख ग्यारह हजार रुपये मो सद्दाम व उनके परिवार से लिया था. जिसके कुछ दिन बाद जमीन बेचने से इंकार कर गया. जिसके बाद से दोनों पक्षों में कई बार लोगों ने आपस में पंचायती की. इस संबंध में सौरबाजार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है. मामला लेन-देन से जुड़ा है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें