सहरसा : सोनवर्षा थाना क्षेत्र के भद्दा गांव निवासी अजित राम उर्फ शिवशंकर राम की पहली पत्नी साजो देवी ने अपने दो वर्ष के पुत्र के साथ महिला थाना पहुंच पति और सौतन पर तबाह करने का आरोप लगा न्याय की गुहार लगायी है. साजो देवी ने बताया कि चार वर्ष पूर्व मेरी शादी अजित राम से हुई थी. विवाह में मेरे परिजनों ने उपहार स्वरूप पति को तीन लाख रुपये का सामान दिया. शादी के बाद जब मैं पहली बार मायके आयी तो इंटर परीक्षा के कारण एक वर्ष तक मायके में ही रह गयी.
वापस जब ससुराल गयी तो पति, सास, ससुर व ननद ने यह कह कर घर से निकाल दिया कि 50 हजार रुपये पिता से ले कर आओ. तभी घर में घुसने दिया जायेगा. इसी दौरान पति अजित राम ने गांव के ही एक लड़की से बिना बताये दूसरी शादी कर ली. विरोध करने पर ससुरालवालों और मेरी सौतन मुझे व मेरे बच्चे को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला का पति की पिटाई हाथ टूट गया है. वह सदर अस्पताल सहरसा में इलाजरत है.