सिमरी : अनुमंडल अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय सीमर टोका की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी प्रेमकला से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि नया प्राथमिक विद्यालय सीमर टोका के भवन निर्माण को जमीन दाता के पुत्र एवं भाई राजेंद्र महतो, मुकेश कुमार, बबलू कुमार, सुभाष कुमार आदि ने मिल कर रोक दिया है और डेढ़ लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगी है.
वहीं सभी ने यह भी कहा है कि जब तक रंगदारी नहीं दोगे तब तक स्कूल के भवन का कार्य रुका रहेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि पहले से इन्हीं के दरवाजे पर ट्रंक रखा हुआ था. जिसमें स्कूल के महत्वपूर्ण कागजात आदि को भी जब्त कर लिया है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इससे पहले भी भवन निर्माण में इन सभी के द्वारा व्यवधान दिया गया था. लेकिन उस वक्त धनपुरा मुखिया के द्वारा पंचायत कर मामले को शांत कराया गया था. लेकिन एक बार फिर से उन्हीं लोगों द्वारा भवन निर्माण में व्यवधान पैदा कर दिया गया है. वहीं इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे.