पारा 38 के पार होने से लोगों को परेशानी हो रही है. असावधानी बरतने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि सहरसा में अभी गरमी और बढ़ेगी.
Advertisement
लगातार दगा दे रहा मौसम परेशानी. पारा पहुंचा 38 के पार, रूलाने लगी गरमी
पारा 38 के पार होने से लोगों को परेशानी हो रही है. असावधानी बरतने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि सहरसा में अभी गरमी और बढ़ेगी. सहरसा : वैशाख महीना अपना जलवा दिखा रहा है. मौसम भी पूरी तरह अपने तेवर में है. बुधवार को […]
सहरसा : वैशाख महीना अपना जलवा दिखा रहा है. मौसम भी पूरी तरह अपने तेवर में है. बुधवार को पारा 38 के पार चढ़ने से गरमी बढ़ गयी है. लोग हलकान हो रहे हैं. असावधानी बरतने वाले बीमार होकर सीधे डॉक्टरों की शरण में जा रहे हैं.
कभी तेज हवा तो कभी आंधी. कभी बूंदाबांदी तो कभी लगातार बारिश और अगले मौसम ही पल चिलचिलाती धूप. मौसम लोगों को खूब दगा दे रही है. पिछले एक सप्ताह में लोगों ने एक साथ बरसात, तपती गरमी और कुहासे भरे दिन को देखा है. कभी ठंड ऐसी कि बिना कंबल के सो नहीं सकते तो कभी गरमी ऐसी कि सिर पर 24 घंटे पंखे की जरूरत. बारिश हुई तो बिना छाता के घर से बाहर नहीं निकला जा सका. कुहासे ने भी ऐसे तेवर दिखाये कि पांच मीटर की दूरी पर कुछ भी नहीं दिखाई दिया. लोगों ने भले ही मौसम का मजा लिया. लेकिन स्वास्थ्य के लिए यह बेहद खतरनाक है.
अभी और बढ़ेगी गरमी
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि सहरसा में अभी गरमी और बढ़ेगी. इस सप्ताह में मौसम का पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. पूर्वानुमान में यह भी बताया गया है कि इस दौरान आद्रर्ता भी 16 प्रतिशत के आसपास रहेगी. हालांकि इस पूर्वानुमान में शनिवार व रविवार को बादलों से ढंका दिन होने की भी संभावना बतायी गयी है. इन दोनों दिन में आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम के इस लगातार उतार-चढ़ाव से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह होते ही तपिश वाली गरमी के साथ सूरज के उगते ही लोगों की परेशानी शुरू हो जाती है. नौ बजते-बजते सूरज सिर चढ़कर बोलने लगता है. इस झुलसाने वाली गरमी ने खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों व सुबह-शाम टहलने वाले बूढ़े-बुजूर्गों को घर में कैद कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement