21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मार्च को मठाही से अपहृत युवक अपहर्ताअों के चंगुल से भागा

कोसी के बहियार में मकई के खेत में रखा था बंधक रविवार की रात बारिश शुरू होने व अपराधियों के नींद आ जाने पर मौका देख भागा महिषी : पिछले दो मार्च को मधेपुरा जिला के मठाही धर्मकांटा के पिठाही निवासी स्व योगेंद्र ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार का असामजिक तत्वों ने अगवा […]

कोसी के बहियार में मकई के खेत में रखा था बंधक

रविवार की रात बारिश शुरू होने व अपराधियों के नींद आ जाने पर मौका देख भागा
महिषी : पिछले दो मार्च को मधेपुरा जिला के मठाही धर्मकांटा के पिठाही निवासी स्व योगेंद्र ठाकुर के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार का असामजिक तत्वों ने अगवा कर क्षेत्र के राजनपुर बाजार से पांच किलोमीटर दक्षिण पूवी कोसी तटबंध से पश्चिम बहियार के मकई के खेत में बंधक बना रखा था. अपहृत युवक सुनील रविवार की मध्य रात्रि वर्षा शुरू होने व अपहर्ता को सोता देख अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. अपहृत युवक ने महिषी थाना पर जानकारी देते बताया कि वह पेशे से ट्रक ड्राइवर है. कुछ माह पूर्व उसने श्रीपुर चकला निवासी डॉ विलास से 4 लाख रुपये में एक बोलेरो पिकअप वैन बी आर 43 जी- 1574 खरीदी थी.
जिसे स्थानीय ग्रामीण गणेश भगत को पंद्रह हजार महीने पर चलाने को दिया था. गणेश भगत उस गाड़ी से एफसीआइ गोदाम अनाज पहुंचाने का कार्य करता था. वह अवैध गेहूं व चावल के साथ मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा. गणेश भगत से गाड़ी छुड़ाने व मुआवजा को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई थी. दो मार्च को चार पहिया वाहन पर सवार अपराधियों ने मठाही धर्मकांटा से उसका अपहरण कर लिया. उसे कोसी बहियार में मकई खेत के बीच बनी झोपड़ी में रखा गया व भगत से पंगा नहीं लेने के साथ जान से मारने की धमकी दी जाती रही. रविवार की रात बारिश शुरू होने व अपराधियों के नींद आ जाने पर मौका देख भाग निकला. जिसे रात्रि गश्ती में घुम रहे जवान ने देखा और उसे लेकर थाना आये. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि युवक के परिजनों ने मठाही थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मधेपुरा पुलिस को बरामदगी की सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें