21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहरसा में रंगे हाथों पकड़ाया बच्चा चोर, भीड़ ने की जमकर पिटाई

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर) : बिहार के सहरसा में बख्तियारपुर थाना अंतर्गत तरियामा पंचायत स्थित तूर्की नढ़ैया मुसहरी से शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक बच्चा चोर को आठ महादलित बच्चे को बहला-फुसला कर ले जाने के क्रम में रंगेहाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में बख्तियारपुर पुलिस मामले की सूचनापाकर घटनास्थल पर पहुंचीऔर बच्चा […]

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर) : बिहार के सहरसा में बख्तियारपुर थाना अंतर्गत तरियामा पंचायत स्थित तूर्की नढ़ैया मुसहरी से शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक बच्चा चोर को आठ महादलित बच्चे को बहला-फुसला कर ले जाने के क्रम में रंगेहाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में बख्तियारपुर पुलिस मामले की सूचनापाकर घटनास्थल पर पहुंचीऔर बच्चा चोर को अपने कब्जे में लिया.

Bihar : प.चंपारण में मासूम बच्ची को उठा ले भागा भेड़िया, खेत में मिला शव

वहीं, घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति टोले के कुछ बच्चे को एकत्रित कर चॉकलेट व लेमन बांट रहा था, जिस वजह से महादलित टोले के दर्जनों बच्चे उसके पीछे-पीछे जाने लगे. गांव से कुछ दूरी पर बच्चों को ले जाने के क्रम में गांव के कुछ लोगों को व्यक्ति पर शक हुआ. जिसपर उसे पकड़कर पूछताछ की.इसके बाद वह अपना नाम व पता बदलकर-बदलकर बताने लगा.जिसकेबादउसपर ग्रामीणों का शक बढ़ गया.

पिता ने भूसा लाने को कहा, बेटियों ने खाया जहर

वहीं कुछ ग्रामीणों ने चोर की वेशभूषा को देखकर लकड़सूंधा की अफवाह उड़ा दी. जिसके बाद लकड़सूंधा पकड़ाने की अफवाह पर सैकड़ों ग्रामीणों ने उसे पकड़ जमकर धुनाई कर दी. वहीं चोर पकड़ाने की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस ने चोर और बरामद बच्चों को थाना लेकर पहुंची.

इधर, चंगूल से मुक्त हुए बच्चे सभी महादलित परिवार के है. जिसमें पिंकी कुमारी (7 वर्ष), दीपक कुमार (5 वर्ष), दुर्बल कुमार (4 वर्ष ) पिता- अर्जुन सादा, रानी कुमारी (6 वर्ष), चंचल कुमार (4 वर्ष) पिता- राजकुमार सादा, सबरी कुमारी (4 वर्ष), सरिता कुमारी (3 वर्ष) पिता- घूरन सादा, सागर कुमार (5 वर्ष) पिता- कुसो सादा शामिल है.

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि यह पूरी तरह चाईल्ड ट्रैफिकिंग का मामला है. गिरफ्तार चोर मदन सादा पिता शीतल सादा सौरबजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का निवासी है. चाईल्ड लाईन सहरसा के फर्दबयान पर मामला दर्ज कर, गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इधर, शुक्रवार दोपहर जैसे ही लकड़- सूंघा पकड़ाने की अफवाह सिमरी बख्तियारपुर में उड़ी. कुछ ही देर बाद बख्तियारपुर थाना में देखने वाले लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. खास करके महिला व बच्चे बच्चा चोर उर्फ लकड़-सूंधा की एक झलक पाने को थाना के गेट पर घंटों खड़े रहे. जिसे बमुश्किल देर शाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें