बेमौसम बारिश से िकसान परेशान
Advertisement
ओले गिरने से आम व गेहूं की फसल को नुकसान
बेमौसम बारिश से िकसान परेशान रबी की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ प्रखंडों में शनिवार को तेज आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. आंधी के कारण कई घरों की छत उजड़ गये. वर्षा व ओलावृष्टि के कारण खेत में लगे फसल का नुकसान हो गया.ओला गिरने से […]
रबी की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित
सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर सलखुआ प्रखंडों में शनिवार को तेज आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. आंधी के कारण कई घरों की छत उजड़ गये. वर्षा व ओलावृष्टि के कारण खेत में लगे फसल का नुकसान हो गया.ओला गिरने से आम को भी काफी क्षति पहुंची है. सौरबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की अहले सुबह से ही अचानक हुई बेमौसम बरसात से सबसे ज्यादा रबी की फसल को प्रभावित किया है. बताया जाता है कि कटाई के बाद से खलिहान पर गेहूं की फसल को तैयारी के लिए रखे थे. दर्जनों किसानों ने बताया कि कटी हुई गेहूं की फसल तो चौपट हो ही गया, बुआई की गई मूंग की फसल पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. कृषकों के अनुसार करीब 50 लाख हेक्टेयर जमीन के गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की अनुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement