13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में डरहार में 150 घर जले

हादसा. कोसी तटबंध के अंदर आग का कहर, पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि नवहट्टा प्रखंड के डरहार में आग की तबाही ने लोगों को बेघर कर दिया है. 150 घरों के लोग आसमान के नीचे आ गये हैं. अब उन्हें खाने की भी परेशानी है. प्रशासन से कैंप लगाने की मांग की गयी है. नवहट्टा : […]

हादसा. कोसी तटबंध के अंदर आग का कहर, पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधि

नवहट्टा प्रखंड के डरहार में आग की तबाही ने लोगों को बेघर कर दिया है. 150 घरों के लोग आसमान के नीचे आ गये हैं. अब उन्हें खाने की भी परेशानी है. प्रशासन से कैंप लगाने की मांग की गयी है.
नवहट्टा : कोसी तटबंध के अंदर के डरहार गांव के वार्ड संख्या 6 एवं 7 में रविवार दोपहर लगी भीषण आग में लगभग डेढ़ सौ परिवार का घर जल कर राख हो गया. संपत्ति का कितना नुकसान हुआ इसका आकलन करना मुश्किल प्रतित हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर, प्रमुख शमीम अख्तर, जिला पार्षद रोजी खान, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष जोरवाल ,अंचलाघिकारी शफी अख्तर, सीआई अर्जुन पासवान घटना स्थल पर पहुंच गये थे.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, डरहार पंचायत के वार्ड नंबर छह व सात मुस्लिम टोला के मदरसा के बगल में दोपहर एक बजे के करीब आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने गांव की पूरी आबादी को अपने आगोश मे ले लिया. लोग अपने अपने घर से आवश्यक समान व अपनी जिंदगी बचाने जुट गये. कोई अग्नि शमन को फोन कर रहा, तो कोई इस आग लगने की सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दे रहा था. प्रत्यक्षदर्शी मो खुर्सीद आलम, मोहिउद्दीन, जीवथ शब्बीर ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आग पर काबू पाना काफी कठिन दिख रहा था. स्थानीय लोगों ने दो घंटे के प्रयास से आग पर काबू पाया.
दो वार्ड के घर पूरी तरह जल गये
डरहार पंचायत के वार्ड संख्या छह व सात की लगभग एक हजार से अधिक की आबादी इस आग को लपेटे में आकर तबाह व बरबाद हो गयी है. लगभग दो सौ परिवार के सभी आवश्यक सामान जल गये. लोगो के सामने रहने व खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मंत्री डॉ गफूर ने डरहार के अग्नीपीड़ित परिवार की दशा देखकर अंचलाघिकारी शफी अख्तर को अविलंब लोगों को रहने व कैंप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि आग से बेघर परिवार को तत्काल राहत मिल सके.
वहीं भाजपा नेता शिवेन्द कुमार सिंह जीशु, जिला परिषद झेत्र संख्या एक की जिप सदस्या रोजी खान, जन अधिकार पार्टी के जिला प्रवक्ता कमल नारायण गुप्ता, जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव इस्तियाक खान सहित अन्य ने इन अग्निपीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास व सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें