12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैल की चोरी के विरोध पर मारी गोली

वारदात. पामा पंचायत अंतर्गत सिरहा बस्ती की घटना, स्थिति गंभीर, हो रहा इलाज एक पशुपालक के पुत्र को बैल की चोरी का विरोध करना महंगा पड़ गया. पीछा करने पर पशुपालक के पुत्र धीरेंद्र मेहता को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर स्थिति में उसका इलाज जारी है. पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत […]

वारदात. पामा पंचायत अंतर्गत सिरहा बस्ती की घटना, स्थिति गंभीर, हो रहा इलाज

एक पशुपालक के पुत्र को बैल की चोरी का विरोध करना महंगा पड़ गया. पीछा करने पर पशुपालक के पुत्र धीरेंद्र मेहता को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर स्थिति में उसका इलाज जारी है.
पतरघट : ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत अंतर्गत सिरहा बस्ती में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने किसान छेदी महतो के एक जोड़ा बैल को खोल कर लेकर चले गये. पशुपालक ने जब करीब 11 बजे रात में दरवाजे पर बैल नहीं देखा तो अपने लड़के व ग्रामीणों के सहयोग से खोजने निकले. इसी दौरान गांव से पूरब बहियार में दे
खा कि तीन अज्ञात हथियार बंद अपराधी दोनों बैल लेकर जा रहे थे. उन लोगों के द्वारा हल्ला किये जाने पर अपराधियों ने तीन राउंड गोली चलायी. इसमें एक गोली पशुपालक के 25 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र मेहता के पांव में लगी. गोली लगते ही वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. उसके बाद वहां भगदड़ मच गयी. भागने के दौरान अपराधी का दो जोड़ा चप्पल छूट गया. फिर भी मकई के खेत में अंधेरे का लाभ उठाकर वह भागने में सफल रहे. परिजनों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पतरघट पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया.
परिजनों ने जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा के निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि जख्मी युवक के फर्द बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मवेशी चोर गिरोह द्वारा करीब दो माह से स्थानीय ब्रह्मदेव मेहता, देवनारायण मेहता, महादेव मेहता, स्वरूप सादा सहित दर्जनों से ज्यादा पशुपालकों की बड़ी संख्या में मवेशी की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें