मजदूर को मारी थी गोली, लोगों ने गोली मारने वाले युवक को भी मार डाला था
Advertisement
दोनों पक्षों के घरों की होगी कुर्की जब्ती
मजदूर को मारी थी गोली, लोगों ने गोली मारने वाले युवक को भी मार डाला था माहौल तनावपूर्ण, कई थाना की पुलिस कर रही है कैंप सहरसा : सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर के गमहरिया पंचायत के ईटहरा गांव में बीते शनिवार की सुबह वर्चस्व को लेकर एक मनरेगा मजदूर की गोली मार […]
माहौल तनावपूर्ण, कई थाना की पुलिस कर रही है कैंप
सहरसा : सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर के गमहरिया पंचायत के ईटहरा गांव में बीते शनिवार की सुबह वर्चस्व को लेकर एक मनरेगा मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़ कर बेहरमी से पीटा, जिसकी सदर अस्पताल लाने के दौरान मौत होने के बाद दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख दोने पक्षों के प्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये वारंट प्राप्त कर छापेमारी शुरू कर दी है.
सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने बताया कि दोनो पक्षों के द्वारा दर्ज कराये गये मामले में बनाये गये सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये सदर अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में छोपमारी कर रही है. कुर्की जब्ती के लिये भी न्यायालय से आदेश लिया जा रहा है. शुक्रवार या शनिवार को दोनो पक्षों के सभी नामजद अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह, पतरद्यट ओपी प्रभारी कमलेश कुमार अभियुक्तों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रित होने तक पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे.
पंद्रह हुए है नामजद : घटना के बाद मृतक विकास कुमार यादव के भाई आशीष कुमार के आवेदन पर व मृतक मो कारी के निकटतम परिजन के आवेदन के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आशीष की ओर से दर्ज कराये गये मामला में सुबोध यादव, भवेश सादा, इस्लाम मियां, सुभान मियां, नाथो मियां, जब्बार मियां सहित 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसी तरह दूसरी ओर से दर्ज कराये गये प्राथमिकी में वादी मो इस्लाम के आवेदन के आधार पर मृतक विकास सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
सड़क निर्माण के दौरान हुई थी घटना
ईटहरा गांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत मो टुनटुन के घर से मो समीद के घर तक सड़क निर्माण पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के संरक्षण में हो रहा था. विकास ने बीते शनिवार को मजदूरों से काम बंद करने व मुखिया व वार्ड पार्षद को बुलाने को कहा. मजदूर द्वारा स्वयं मुखिया से भेंट करने की बात कहने पर उसने आक्रोशित होकर गोली चला दी. मजदूर 30 वर्षीय मो कारी के सीने में गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद आक्रोशित मजदूरों व ग्रामीणों ने विकास को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. पुलिस ने विकास को अपनी अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां उसकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement