सौरबाजार : थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे जीजा ने अपने गूंगे साले पर खंती से प्रहार कर जान से मारने की कोशिश की. घटना के संबंध में बताया गया कि जीजा रामखेलन यादव ने अपने गूंगे साला रणवीर कुमार को रुपये की खातिर खंती से प्रहार कर दिया. ठुड्डी के नीचे होंठ काट दिया व सामने वाले चार दांत तोड़ दिये.
वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के दौरान उसके मुंह से काफी खून बहा. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने रामखेलन को मौके पर पकड़ लिया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रूदल कुमार व पुअनि राजेंद्र सिंह, अरूण कुमार सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. जीजा को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया तथा जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
इधर थानाध्यक्ष ने जख्मी की बहन सिकुल देवी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का जिम्मा सअनि सरयू राम को दिया है. गिरफ्तार जीजा को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी. दर्ज प्राथमिकी में आरोपित की पत्नी सिकुल देवी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति मुझे रुपये के लिए तंग किया करते थे. चूंकि मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज लिया था. जिसे चुकाने के लिए जमीन बेचने की कोशिश की थी. लेकिन वे जमीन के खरीदार से रुपये लेकर अन्यत्र भागने के फिराक में थे. इसका मैं विरोध कर रही थी. उसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया है.