सौरबाजार : बीते शनिवार की देर रात में सौरबाजार के महावीर चौक के निकट हुए मालवाहक व बेलोरो के बीच हुई भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के अनुसार, दोनों वाहन एक ही दिशा से बैजनाथपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे थे. महावीर चौक के समीप ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी.
बताया जाता है कि मालवाहक 407 टाटा नंबर बीआर जी ए-8228 व बेलोरो नंबर बीआर 11 एच-9964 के बीच टक्कर हुई है. मालवाहक के चालक के जख्मी होने की सूचना है. जबकि बेलोरो पर सवार करीब चार की संख्या में लोगों की गंभीर रूप से जख्मी होने की बात कही जा रही है.