12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों की रोमांटिक कॉल्स से सहरसा पुलिस परेशान

सहरसा : हेलो… आपकी याद आ रही है… हैलो? आई लव यू …कब मिलने आ रहे हो?…यही नहीं गालियों की बौछार भी पुलिस कंट्रोल रूम की टेलीफोन पर फर्जी कॉल्स सुनने वाले अधिकारियों को झेलनी पड़ रही है. इस वजह से कई जरूरी कॉल्स समय पर नहीं कनेक्ट हो पाते हैं. क्या है मामला: दरअसल […]

सहरसा : हेलो… आपकी याद आ रही है… हैलो? आई लव यू …कब मिलने आ रहे हो?…यही नहीं गालियों की बौछार भी पुलिस कंट्रोल रूम की टेलीफोन पर फर्जी कॉल्स सुनने वाले अधिकारियों को झेलनी पड़ रही है. इस वजह से कई जरूरी कॉल्स समय पर नहीं कनेक्ट हो पाते हैं.

क्या है मामला: दरअसल ये मामला प्रमंडलीय मुख्यालय के सदर थाना का है.
जहां पर पुलिस ने जनता की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. ताकि इस पर कोई भी वारदात की सूचना तत्काल दे. अपराध को रोका जा सके. साथ ही आग की सूचना के लिए भी नि:शुल्क नंबर बनाये गए है. लेकिन सहरसा में 100 टेलीफोन नंबर कुछ लोगों के मनोरंजन का साधन बन गया है. लड़के हो या लड़कियां, इन नंबरों पर अश्लील बातें करते हैं. यही नहीं लड़कियां तो प्यार की रोमांटिक बात करती हैं तो लड़के फोन रिसीव करते ही गंदी गंदी गलियां देते हैं. जिससे पूरा महकमा परेशान हो चुका है.
इन फर्जी और अश्लील कॉल्स को सुनने के कारण जो असली कॉल्स होती हैं, पुलिस उन्हें भी सुनने से कतरा रही है. पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है. कभी-कभी तो सौ नंबर पर कॉल कर लोग बिजली मिस्त्री, प्लंबर व खाने का भी आर्डर देते हैं.
फोन रिसीव करते ही गालियों की बौछार
सदर थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार ने बताया कि जिले में कहीं भी आग लगे या कोई घटना हो जाये पुलिस ने जनता के लिए निशुल्क 100 टेलीफोन नंबर बनाया हुआ है. फोन आने पर पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैयार हो जाती है कि कही कोई घटना तो नहीं घटी है. लेकिन फोन रिसीव करते ही गालियां शुरू हो जाती है. सदर थाना में तैनात अधिकारियों ने बताया कि यदि किसी लड़की ने फ़ोन किया तो वह प्यार मोहब्बत की बातें शुरू कर देती है. यहां तक की वह फोन पर ही शादी का प्रस्ताव तक दे देती हैं. दिन हो या रात करीब कई सौ कॉल्स आती है. कंट्रोल रूम के सभी सिपाही इन काल से बुरी तरह परेशान है और अपने आला अफसरों को कई बार अवगत करा चुके हैं.
बातें सुन कर आती है शर्म
सदर थाना में तैनात महिला कर्मियों ने बताया कि फेक कॉल्स की ये समस्या पहले घरों में थी. लेकिन अब पुलिस के सदर थाना कंट्रोल रूम तक पहुंच गयी है. पूरे जिले पर नजर रखने वाले पुलिस कंट्रोल रूम भी नहीं बच पाये है. यहां पर भी इस तरह की अनगिनत कॉल्स हर दिन आती है. कंट्रोल में तैनात पुलिस वाले का कहना है कि कई बार तो उनकी बाते सुनकर शर्म आ जाती है.
सख्त कार्रवाई की जायेगी
सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग अब इन कॉल्स पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठने जा रहा है. पुलिस के आला अफसरों के संज्ञान में भी पूरी जानकारी दी जा रही है कि इन कॉल्स की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें